रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त गणित विभाग में एमएससी एवं शोध छात्रों के लिए व्याख्यान माला का शुभारंभ
बरेली ,02 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त गणित विभाग में कल एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया जिसमें आईआईटी पटना के गणित विभाग के प्रोफेसर नूतन कुमार तोमर ने कंट्रोल थिअरी में “फंक्शनल ओ. डी. ई. ऑब्जर्व्स फॉर डी. ए. ई. कंट्रोल सिस्टम” पर व्याख्यान देकर एमएससी, शोध छात्रों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन किया | उसके पश्चात विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मदन लाल ने छात्रों को शोध के क्षेत्र में अपने करियर के लिए प्रोत्साहित किया | इस कार्यक्रम का मुख्य श्रेय विश्वविद्यालय के आदरणीय कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह एवं शोध निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर सुधीर कुमार को जाता है | कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मदन लाल, प्रोफेसर उपेंद्र कुमार, प्रोफेसर नवीन कुमार, डॉ राम केवल आदि मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट