‘रेड 2’ से इलियाना डिक्रूज की छुट्टी, अजय देवगन संग रोमांस फरमाएंगी वाणी कपूर
मुंबई: साल 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ अपने सीक्वल के कारण सुर्खियों में है। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।इस फिल्म को लेकर ताजा अपडेट ये है कि इलियाना डिक्रूज की इस फिल्म से छुट्टी हो गई है, अब उनकी जगह वाणी कपूर इस फिल्म में नजर आएंगी। जो इस फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाएंगी।
हाल ही में अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर ‘रेड 2’ के सेट से तस्वीरें साझा कीं, जहां तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा ने महूरत शॉट किया था। पोस्ट शेयर करते हुए देवगन ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘नया मामला, नई शुरुआत! #रेड2 आज आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई, और सेट पर ऊर्जा किसी विद्युतीकरण से कम नहीं थी! महूरत शॉट को बेहतर बनाने के लिए @raviteja_2628 को धन्यवाद। 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में।’
बता दें कि फिल्म का पहला भाग ‘रेड’ 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आईटी विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए वास्तविक जीवन के आयकर छापे पर आधारित था, जो तीन दिन और दो रातों तक चलने वाला भारतीय इतिहास का सबसे लंबे छापा था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी। ‘रेड-2’ आगामी 15 नवंबर को रिलीज होगी। ‘रेड 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार के अपने बैनर टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो के तहत किया जा रहा है।