सोनभद्र में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापारी बन्धु की बैठक सम्पन्न, व्यापारी बन्धु/उद्योग बन्धु से जुड़ी समस्याओं का समाधान ससमय किया जाए – जिलाधिकारी
सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक की गयी, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में व्यापारी बन्धु/उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निर्धारित समय अवधि में किया जाये, व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाये, जिससे कि जनपद में अधिक से अधिक रोजगार के साधन सृजित हों, उद्यमी अपने उद्योग को बेहतर ढंग से संचालित कर सके, इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन उद्यम अधिकारी श्री आर0पी0 गौतम को निर्देशित करते हुए कहा कि लघु एवं सीमान्त उद्योग को स्थापित करने हेतु स्थल का चयन कर लिया जाये, जहां छोटे उद्योग व्यापारी अपना उद्योग स्थापित कर लोगों के लिए रोजगार सृजन कर सके, उन्होंने कहा कि उद्योग की स्थापना से अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़ेगें, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारी/उद्योग बन्धुओं से उद्योग के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किये और कहा कि व्यापारी बन्धुओं से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित किया जाये, बैठक में व्यापार बन्धुओं द्वारा विद्युत बिल जमा कराने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के एक्स0सी0एन0 को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्या को दूर किया जाये, ताकि उद्योग संचालान में किसी प्रकार की समस्या न आने पायें। इस मौके पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा नगर से जुड़े समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर उठाये गये समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन उद्यम विभाग ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु शासन द्वारा 1 लाख करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें जनपद में 1 लाख 21 हजार 220 करोड़ रूपये का इन्वेस्ट की जी0वी0सी0 तैयार हुई है, यह जनपद के लिए गौरव की बात है, इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उद्यमी मित्र श्री नितिन प्रकाश सिंह की विशेष भूमिका रही है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री नितिन प्रकाश सिंह को जनपद स्तर पर सम्मानित करने के उपरान्त शासन स्तर से भी सम्मानित करने हेतु पत्राचार किया जाये,इनके द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में विशेष योगदान रहा है, ये प्रशंसा के पात्र हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, डी0एफ0ओ0 सोनभद्र, उपायुक्त रोजगार प्रोत्साहन श्री राजधारी प्रसाद गौतम, व्यापारीगण, उद्योग बन्धुगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र