Top Newsदेशराज्य

यूपी की चुनावी रैली से पहले पीएम मोदी ने दिया ये संदेश, जानें क्या बोले

उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी आज से चुनावी शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को मेरठ से यूपी में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। रैली से पहले पीएम मोदी ने संदेश दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने अपने कामकाज से देशभर के मेरे परिवारजनों की आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है। इसे और गति प्रदान करने के लिए देशवासियों ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा-एनडीए के साथ जाने का मन बना लिया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज दोपहर बाद करीब 3.30 बजे जनता-जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।

जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे। इस तरह रालोद और भाजपा गठबंधन की यह पहली रैली होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को मेरठ और आसपास की लोकसभा सीटों की चुनावी रैली कर आगाज करेंगे।

तीसरी बार मोदी मेरठ से करेंगे शुरुआत
वर्ष 2014, 2019 के बाद अब तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ से चुनावी आगाज करेंगे। 2014 में उन्होंने शताब्दीनगर के माधवकुंज में शंखनाद रैली से चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया था। 2019 में मेरठ में विजय संकल्प रैली से चुनाव प्रचार का आगाज किया था। तब उन्होंने मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और बिजनौर लोकसभा क्षेत्रों की रैली की थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------