उत्तर प्रदेश

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति

बरेली, 05 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा सचिव, उत्तर प्रदेश शासन गृह (पुलिस) अनुभाग-9 की अधिसूचना (शक्ति) संख्या-664/छः-पु0-9-24-815227 दिनांक 21 मार्च 2024 (संलग्न) के अनुसार दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (अधिनियम संख्या 2 सन् 1974) की धारा 21 के अधीन शक्ति का प्रयोग करके श्री राज्यपाल, शांति व्यवस्था बनाये रखने और लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के शांतिपूर्ण संचालन हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में तैनात राज्य सरकार के समस्त विभागों के समस्त राजपत्रित अधिकारियों और अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों को और राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन स्थानीय प्राधिकरणों और निगमों या निकायों के वेतन लेवल-6 रू0 35400-112400 (पूर्व वेतन बैंड-2. 9300-34800, पे बैड रू0 4200) या उच्चतर वेतन बैण्ड का पद धारण करने वाले समस्त अधिकारियों को दिनांक 18 अप्रैल 2024 से आचार संहिता समाप्त होने की तिथि तक की अवधि के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिन्हें विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में जाना जायेगा, नियुक्त करते हैं और ऐसे कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को उक्त संहिता के अधीन कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को प्रदान की जा सकने वाली समस्त शक्तियाँ प्रदान करते हैं, जिनका प्रयोग वे अपने-अपने जिले की सीमाओं के भीतर कर सकेंगे, जिसमें वे तत्समय तैनात हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में समस्त संबंधित ससमय अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------