मजदूर दिवस पर मतदान को जागरूक करता जादूगर राकेश के जादू कार्यक्रम को सभी ने सराहा
लखनऊ: मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जादू देख मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी अचंभित रह गए , जादूगर राकेश ने जादू से फूलों की माला बनाकर अवनीश अवस्थी और एमएलसी पवन सिंह चौहान को पहनाई जिसपर सभी पत्रकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जादूगर राकेश का उत्साहवर्धन किया।
जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अखबार से छाता बनाकर , रस्सी को डंडा बनाने जैसे आश्चर्यजनक कार्यक्रम के साथ ही लोगों को मतदान करने के लिए भी अपनी अद्भुत रोचक जादू कला द्वारा जागरूक भी किया , जिसकी अवनीश अवस्थी जी ने अपने संबोधन में जादूगर राकेश श्रीवास्तव की बारंबार सराहना की ।