रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग समिति की बैठक सम्पन्न
बरेली,12जून। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में माननीय कुलपति जी की अध्यक्षता में कल एंटी रैगिंग समिति की एक बैठक आहूत की गई जिसमें यूजीसी द्वारा दिए गए नवीन दिशा निर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से एंटी रैगिंग के संबंध में छात्र छात्राओं में जागरुकता प्रोग्राम चलाना एवं एंटी रैगिंग सेल को उच्चीकृत करना ,प्रशासन के सहयोग से समय-समय पर एंटी रैगिंग के संबंध में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान करना ,सेक्टर वाइज एंटी रैगिंग स्क्वाइड का गठन कर विश्वविद्यालय अनुशासन समिति यूडीसी के समन्वय से (एनआरसी कमेटी )नॉन कैंपस स्टूडेंट कमेटी एवं आउट साइड कैंपस मॉनिटरिंग सेल भी बनाने का निर्णय लिया गया एवं एंटी रैगिंग दिवस एवं सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया मीटिंग में प्रमुख रूप से एंटी रैगिंग कमेटी के उपाध्यक्ष एवं डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पी बी सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजीव शुक्ला, प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव प्रतिनिधि विभाग ,डॉ नीरज कुमार प्रतिनिधि विभाग ,श्रीमती सुनीता यादव डेप्युटी रजिस्टार गैर शिक्षक प्रतिनिधि ,श्री अनिल कुमार प्रतिनिधि प्रिंट मीडिया ,श्री विशेष कुमार छात्र प्रतिनिधि एवं डॉक्टर सौरव वर्मा संयोजक एंटी रैगिंग कमेटी तथा मुख्य नियंता प्रोफेसर ऐ के सिंह उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट