रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन
बरेली,22 जून।महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित पं० दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बरेली में दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कल योग कार्यक्रम का आयोजन मा० कुलपति प्रो० के०पी० सिंह की अध्यक्षता में किया गया। योग जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अपने दैनिक जीवन के एक भाग के रूप में इसे अपनाने के साथ प्रोत्साहित किया। कुलसचिव श्री संजीव कुमार द्वारा छात्रों, खिलाडियों को स्वस्थ रहने और अपनी एकाग्रता में सुधार करने के लिए नियमित रूप से योग का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। यह एक ऐसा अभ्यास है जो हमें आधुनिक जीवन चुनौतियों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए तैयार करता है।
योग शिक्षक श्री धर्मेन्द्र शर्मा ने योग का अभ्यास करने से होने वाले लाभों की व्याख्या से सत्र की शुरुआत की और विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र/छात्राओ एवं खिलाड़ियों धनुरासन, सर्वगासन, पश्चिमोत्तानासन, ताडासन, अर्धचक्रासन, उत्तानासन, अर्धकटिचक्रासन, त्रिकोणासन्, चीर भद्रासन, बद्ध कोणासन, भारद्वाजासन, एवं भुजंगासन अनुलोम विलोम, कपालभॉति प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति मा० प्रो०के०पी०सिंह, कुलसचिव डा० संजीव सिंह, कीडा सचिव प्रो० आलोक श्रीवास्तव, उप कुलसचिव श्री आनन्द कुमार मौर्य व श्रीमती सुनीता यादव, प्रो० ए०के० सिंह, प्रो० एस०के० पाण्डे, प्रो० जे०एन० मौर्य, डा० ज्योति पाण्डे, प्रो० निवेदिता श्रीवास्तव,डॉ अमित सिंह, प्रो JN मौर्या , प्रो० सन्तोष अरोरा, डा० आभा त्रिवेदी, , श्री तपन वर्मा ,श्री राजबहादुर सिंह, श्री मनोज पाण्डे, श्री सुधांशु कुमार, श्री रामप्रीत,संजीव कुमार, आदित्य गावर अन्य कर्मचारियों एवं सम्बद्ध महाविद्यालय एवं एन०एस०एस० के छात्र/छात्राओं तथा खिलाडियों ने योगाभ्यास कर योग का लाभ प्राप्त किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट