उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पीजी की 21 सीट का इजाफा

बरेली,23जून। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट द्वारा संचालित एसआरएमएस मेडिकल कालेज, एसआरएमएस सीईटी और सीईटीआर में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह सत्र 2024-25 खुशखबरी लेकर आया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने इस सत्र से मेडिकल कालेज में परास्नातक (पीजी) के लिए 21 सीटें बढ़ाने का फैसला किया है। इससे यहां पीजी सीटों की संख्या 107 से बढ़ कर 128 हो गई है। यह जानकारी एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने दी। उन्होंने कहा कि इसी के साथ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ओर से एसआरएमएस सीईटी और सीईटीआर में भी इस सत्र से बीबीए, बीसीए, होटल मैनेजमेंट और सीएस एआईएमएल जैसे 4 नए कोर्स संचालन की अनुमति प्रदान की है। इससे सीईटी और सीईटीआर में बीबीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों में शामिल होने के इच्छुक 60-60 विद्यार्थियों को यहां पढ़ने का मौका मिलेगा। सीईटीआर में होटल मैनेजमेंट के लिए 60 सीटें और सीएस एआईएमएल के लिए 60 सीटें सीईटी को प्रदान की गई हैं। देव मूर्ति जी ने इसका श्रेय कालेजों के अनुभवी शिक्षकों, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और अनुशासन को दिया। सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इसी की बदौलत यहां नए पाठ्यक्रमों के साथ सीटों की संख्या बढ़ाने की अनुमति मिली है। इस मौके पर ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति जी, एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, सीईटी के प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, प्रिंसिपल पैरामेडिकल कालेज डा.जसप्रीत कौर, प्रिंसिपल लॉ कालेज सुशील कुमार शर्मा, प्रिंसिपल नर्सिंग कालेज डा.मुथुमहेश्वरी आर, डायरेक्टर प्लेसमेंट सेल डा.अनुज कुमार, डायरेक्टर फार्मेसी डा.आरती गुप्ता, सभी विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी और स्टाफ उपस्थित रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------