उत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 29 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी चाही गयी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आई0जी0आर0एस0 पर शिकायतों का समयबद्ध नियमानुसार निस्तारण, खाद्य पदार्थ, मिलावटी दूध पर नियमित कार्यवाही, औषधि प्रतिष्ठानों के निलम्बित/निरस्त प्रतिष्ठानों की सूची साझा किये जाने, लम्बित वादों का निस्तारण आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

जिलाधिकारी ने जनपद में खाद्य कारोबार कर्ताओं के खाद्य लाइसेंस एवं उनके पंजीकरण को अधिक से अधिक कराकर लक्ष्य के अनुरूप लाईसेंस/पंजीकरणों के संख्या बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य पदार्थों विशेषकर दूध, मिठाई, देशी घी, खाद्य तेल विशेषकर सरसों का तेल, फास्ट फूड एवं तैयार भोजन आदि में हानिकारक रंग आदि के प्रयोग के मिलावट की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही एवं नमूना संग्रहण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निलम्बित/निरस्त औषधि प्रतिष्ठानों की सूची एसोसिएशन से साझा करते हुए मीडिया में प्रकाशित कराये जाने के भी निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए जनपद बरेली की एफ.एस.एस.ए.आई. रेटिंग में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। खाद्य एवं औषधि संगठन के आमंत्रित सदस्यों से फीडबैक लेकर अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु बल दिया एवं जनपद में बिना औषधि लाइसेंस संचालित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय, मंडी सचिव, मण्डलीय सहायक आयुक्त(खाद्य), सहायक आयुक्त(खाद्य) द्वितीय, औषधि निरीक्षक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------