सचिन 15000 रन पूरा बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ 2007 में बने थें
सचिन 15000 रन पूरा बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ 2007 में बने थें : नवाब्ज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट
लखनऊ : सचिन 15000 रन पूरा बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ 2007 में बने थें और उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया था।दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ब्रिटेन के बेलफ़ास्ट में यह आँकड़ा पार किया था।वनडे में सचिन तेंदुलकर के नाम 18426 रन है और यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है जिसे
तोड़ा नहीं गया है