Featured NewsTop Newsदेशराज्य

दिल्ली मोदी के ‘अतिथि देवो भव’ की पहल से पहली बार 142 देशों की मेजबानी के लिए तैयार

नई दिल्ली ; जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद VVIP माने जाने वाली लुटियंस दिल्ली एक बड़े वैश्विक स्वागत के लिए तैयार हो रही है. पीएम मोदी (PM Modi) के ‘अतिथि देवो भव’ की पहल से ऐसा पहली बार होगा जब दिल्ली 142 देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी और अगुवाई दोनों करेगी. दरअसल, 46वीं विश्व धरोहर समिति 21 जुलाई से 31 जुलाई तक दिल्ली में रहेगी, जिसमें 142 देशों के प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं।

विदेशी मेहमानों के सामने लुटियंस दिल्ली में बारिश का पानी कहीं कहर न बने इसके लिए 2 हॉट स्पाट- दिल्ली हाट और रेलवे ब्रिज के नीचे अफ्रीका एवेन्यू में 6000 लीटर क्षमता के दो पंप लग रहे हैं. करीब 50,000 गमलों में सजावटी पौधे और 8 फ्लोरल बोर्ड लग रहे हैं. जिन होटलों में प्रतिनिधि ठहरेंगे उन्हें दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. एनडीएमसी द्वारा सरदार पटेल मार्ग के किनारे पेड़ों पर विशेष रोशनी डाली जाएगी. इसके अलावा एनडीएमसी सरदार पटेल मार्ग के किनारे रंगीन झंडे लगा रही है. एनडीएमसी क्षेत्र के 52 गोल चौराहे को फिर से विकसित किया जाना है।

एनडीएमसी मेंबर कुलजीत चहल ने बताया कि खान मार्केट, जनपथ, कनॉट प्लेस जैसे एनडीएमसी बाजारों में उत्सव जैसा माहौल होगा. एनडीएमसी नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) विशेषकर कनॉट प्लेस में एक विशेष इंतजाम कर रहा है. 24 जुलाई, 2024 को देश विदेश से आए युवा विरासत पेशेवर प्रतिनिधि जुटेंगे।

नई दिल्ली क्षेत्र में स्ट्रीटस्केपिंग के एक भाग के रूप में दीवार कला और मूर्तियों का निर्माण संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है. अफ्रीकन एवेन्यू रेलवे अंडरपास और सफदरजंग फ्लाईओवर की पैरापेट दीवार पर संस्कृति मंत्रालय ने दो स्थानों पर दीवार कला की बात कही है तो वही मंडी हाउस राउंडअबाउट, होटल ताज मानसिंह राउंडअबाउट और होटल ली मेरिडियन के सामने वाले राउंडअबाउट पर मूर्तियां लगाई जा रही हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------