विजय श्रीवास्तव ने किया योगी सरकार द्वारा बाढ़ समस्याओं से बचने के लिए तत्काल उठाये गए कदम का स्वागत
लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने अपने एक बयान मे कहा की अयोध्या अम्बेडकर नगर गोरखपुर बलिया बनारस मे बाढ़ आने से सबसे ज्यादा फ़सल मवेशीओ और जन धन हानि होती है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा की पूर्वांचल , तराई, और मध्य उप्र मे हर साल बाढ़ एक़ प्राकृतिक आपदा बन गई है इससे गाँवो का समग्र विकास नहीं हो. पाता है. श्री श्रीवास्तव ने योगी सरकार द्वारा बाढ़ समस्या से बचने और राहत तथा बीमारियों से बचने के लिए तत्काल उठाये गए कदम का स्वागत किया है.

श्री श्रीवास्तव ने कहा की बाढ़ समस्या से निजात पाने के लिए राष्ट्रीय बाढ़ एवं वाटर मैंजमेंट के लिए राष्ट्रीय कानूनी ढाँचा बनाया जाना गाँवो को श्रेयकर होगा और ग्रामीण भारत खुशहाल होगा. श्री श्रीवास्तव ने कहा की भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह का सपना खुशहाल गांव खुशहाल किसान था।