उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 18 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वतर्मान में जो 105 विद्यालयों के जर्जर भवन का मूल्यांकित होकर आ गये हैं, उनकी नीलामी/ध्वस्तीकरण कार्य अगले एक सप्ताह में कराय जाए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय आदेशों के क्रम में निपुण योजना के अन्तर्गत अक्टूबर तक 646 तथा दिसम्बर तक 1010 विद्यालयों को निपुण कराना है।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि अगली बैठक में 75 ए0आर0पी0 के कार्य का आंकलन गुणवत्ता के आधार पर करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें, इसमें किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाये।

बैठक में बताया गया कि कस्तूरबा विद्यालय के उच्चीकरण हेतु विकासखण्ड क्यारा, रामनगर व मझगवां जमीन की समस्या है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिये कि संबंधित उप जिलाधिकारी से मिलकर जमीन की समस्या का समाधान करवायें।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि सी0एम0 डैशबोर्ड में इंस्पेक्शन कम होने तथा छात्र/छात्राओं की कम उपस्थिति के कारण रैंक खराब होती है, अतः इसमें सुधार लाया जाए। उन्होंने कग की सबसे कम उपस्थिति वाले तीन विकास खण्डों पर कार्यवाही होगी।

विगत बैठक में कम्पोजिट ग्रांट से वाईफाई कनेक्शन लेने के निर्देश दिये गये थे उसके बारे में जानकारी ली गयी। बच्चों को स्मार्ट क्लास पर दिखाने हेतु कन्टेट तैयार करने तथा विद्युत व्यवस्था हेतु विद्यालयों में कम्पोजिट ग्रांट से इन्वर्टर का क्रय करने के निर्देश दिये गए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------