Top Newsराज्य

दौसा में भारी बारिश से शहर और कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात, खेत-रोड और घर पानी में डूबे

दौसा। दौसा जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आज सुबह तक बीते 48 घंटों में दौसा जिले में करीब दस इंच पानी गिर चुका है। इससे दौसा शहर समेत कई गांवों में हालात बदतर हो गए है। रिहायशी इलाकों में बाढ़ आ गई है। मित्रपुरा और गुवाड़ गांव तो पूरी तरह से पानी से घिर गया। गांव के सभी घर पानी में डूबे नजर आ रहे हैं।

वहीं दौसा शहर और जिले के अन्य कस्बों की सड़कें पानी में डूब गई हैं। ऐसा लगा रहा है कि सड़कों पर नदियां बह रही हों। गावों और शहरों का संपर्क कट गया है। लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। दौसा जिले पर बीते दो दिन से हो रही बारिश से लोग खौफ में जी रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर तक मूसलाधार बारिश रुक-रुककर जारी थी।

इस अवधि में दौसा जिला मुख्यालय पर 240 एमएम यानी करीब साढ़े 10 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह लालसोट में 241 एमएम, बसवा में 127 एमएम और महुआ में 136 एमएम बारिश दर्ज की गई है। दौसा जिले के बांधों की बात करें तो यहां दौरान माधो सागर में 5 फीट 5 इंच, झिलमिली में 3 फीट 6 इंच और सिंथौली में 1 फीट 5 इंच पानी पहुंच चुका है। वहीं मोरेल बांध में 16 फीट, गेटोलाव 2.3 फीट, सिनौली 5.6 फीट और जगरामपुरा में 3.8 फीट पानी बढ़ोतरी हुई है।

दौसा के लालसोट शहर में भी भारी बारिश होने के कारण कई जगह जल भराव हो गया है। बारिश के चलते कालाखों गांव में एक मकान भरभरा कर गिर गया। हालांकि घटना के दौरान मकान मालिक खेतों पर गया हुआ था इसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई। दौसा के राजा कॉलोनी में एक पेड़ कार पर गिर गया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। दौसा के सदर थाने में भी पानी भर गया, इसके कारण पुलिसकर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दौसा का पूरा बजरंग मैदान पानी से भरा पड़ा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------