जनता भड़कती है तो दहल उठता है सिंहासन, वीडियो व तस्वीरों से देखें बांग्लादेश में हो रहे बर्बरता का खौफनाक मंजर
ढाका: ऐसा कहा जाता है कि जब जनता भड़कती है ना तो सिंहासन हिलाकर रख देती है, पिछले वर्षों में हमने देखा कि एक समय तक इंतजार करते करते जब जनता का आक्रोश फूटा तो श्रीलंका की सत्ता में कैसा भूचाल आया और अब बांग्लादेश में ऐसी स्थिति आई जहां जनता के आक्रोश ने बांग्लादेश के सिंहासन को हिलाकर रख दिया। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को देश छोडने पर मजबूर होना पड़ा, देखा जाएं तो एक छात्र आंदोलन से बांग्लादेश में शुरू हुए इस प्रदर्शन से आज पूरा बग्लादेश दहल रहा है।
बांग्लादेश में स्थिति अत्यधिक विकराल हो चुकी है। तख्तापलट के बाद शेख हसीना के इस्तीफे से बांग्लादेश अब बेसहारा हो गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा का माहौल है। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें हैं। चलिए अब आपको बांग्लादेश में चल रहे खौफनाक मंजर को वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से दिखाते है।
तस्वीरों के माध्यम से देखिए बांग्लादेश का हाल
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीने के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रर्दशन कारी बांग्लादेश के अलग-अलग जगहों पर अगजनी कर रहे है। अभी खबर ये भी आ रही है कि प्रर्दशनकारियों ने 9 लोगों को जिंदा जला दिया है।
आरक्षण के मुद्दे से शुरू हुआ छोटा सा प्रर्दशन से आज पूरा बांग्लादेश जल रहा है। देखा जाएं तो अब जनता को वश में करना कठिन है। रोकथाम के लगातार प्रयास के बावजूद लोग हिंसक रास्ता अपना रहे है।
बांग्लादेशी जनता इतनी भड़क चुकी है कि अब उन्हें कोई सीमा या फिर कोई प्रशासन व्यवस्था रोक नहीं पा रही, पीएम शेख हसीने के बांग्लादेश छोडने के बाद प्रदर्शन कारी पीएम आवास में प्रवेशकर चिजों को तोड़-फोड़ रहे है।
बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन से एक चौकाने वाली तस्वीर सामने आ रही है, जहां हद तो तब हो गई जब प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति तक पर अपना आक्रोश दिखाने लगे। प्रदर्शनकारी इतने हिंसक हो गए हैं कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को बुलडोजर से तोड़ दिया।
पीएम शेख हसीने के खिलाफ लोगों का गुस्सा बांग्लादेश के लिए संकट बन गया। पूरा बांग्लादेश अभी जल रहा है। प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए है कि एक होटल में आग लगा दी गई। यह होटल अवामी लीग के महासचिव शाहीन चकलादार का बताया जा रहा है। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 84 लोग घायल हो गए।
वायरल हो रहा वीडियो
बांग्लादेश में प्रदर्शन अब बांग्लादेश को कई माइने में बहुत पिछे ले जाने वाला है। जहां से एक बार फिर उभरने में बांग्लादेश को अत्यधिक संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। ऊपर दिख रहे वीडियो में आप देख पा रहे है कि किस प्रकार से जनता सरकारी आवास में घुसकर सामान उठा रही है तो कई लोग तोड़-फोड़ कर रहे है।