मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में भूमि जल संरक्षण की बैठक संपन्न
बरेली ,08 अगस्त| मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल विकास भवन सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण एवं वाटर सेंटर (wcdc ) की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आर•ए•डी योजनान्तर्गत क्लस्टर का चयन कर एकीकृत फसल प्रणाली, मधुमक्खी पालन, एवं वर्मीकपोस्ट का कार्य क्लस्टर के चयनित किसानों के यहां प्रति किसान 30 हजार रुपए धनराशि व्यय करने का प्रावधान है ।भू संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि खेत तालाब योजना अंतर्गत 54 तालाबों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें 22×20 ×3 मी तालाब के लिए रुपये 105000 कुल लागत आएगी जिसका 50% अनुदान किसान को मिलेगा। बैठक में बताया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में 375 हेक्टेयर लक्ष्य प्राप्त हुआ है| उन्होंने कहा कि wdcpmksy योजना अंतर्गत भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि योजना अंतर्गत वाटर रोड विकास कार्य उत्पादन प्रणाली से संबंधित कार्य एवं आजीविका संवर्धन संबंधी कार्यों को परियोजना क्षेत्र में कराया जाता है इस अवसर पर विकास करो के माननीय ब्लॉक प्रमुखगण वाटर रोड कमेटी के अध्यक्ष ,प्रधान, उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट