बिजनेस

एपल ने भारत में तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, कारोबार पहुंचा 2 लाख करोड़

नई दिल्ली: जब एपल चीन का दामन छोड़ भारत में आया था तो किसी को भी इस बात का यकीन नहीं था कि महज कुछ सालों में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऑपरेशंस और एक्सपोर्ट के मामले में 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ देगी. अब ऐसा हो गया है. वित्त 2024 में भारत में एपल की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है और कंपनी का कारोबार 2 लाख करोड़ रुपए पार कर गया है. जोकि 50 साल का रिकॉर्ड है. खास बात तो ये है कि बीते एक बरस में एपल के कारोबार में करीब डबल का इजाफा देखने को मिला है.

चीन में करीब दो साल पहले कोविड की परिस्थितियों के चलते एपल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए भारत में कदम रखा था. उसके बाद यहां पर कंपनी ने अपने प्रोडक्शन का विस्तार किया. अब भारत एपल के लिए सिर्फ बड़ा मार्केट ही नहीं बना है. बल्कि सप्लाई के मोर्चे पर एक बड़ा डेस्टिनेशन भी बन चुका है. भारत से दुनिया के कई देशों को आईफोन और दूसरे एपल प्रोडक्ट एक्सपोर्ट हो रहे हैं.

यही वजह है एपल और फॉक्सकॉन भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगातार विस्तार कर रही हैं और मोटर निवेश कर रही हैं. इसमें भारत सरकार की पीएलआई स्कीम भी काफी काम आई है. आइए जरां आंकड़ों की भाषा में समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर भारत में एपल का कारोबार कितना हो चुका है और किस तरह से कंपनी ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

भारत में एपल के ऑपरेशंस में वित्त वर्ष 24 में 2 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जो वित्त वर्ष 2023 1.15 लाख करोड़ रुपए का देखने को मिला था. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार यह ग्रोथ आईफोन प्रोडक्शन में इजाफा और मैकबुक, आईमैक, आईपैड, वॉच और एयरपॉड्स की डॉमेस्टिक सेल की वजह से देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि बीते 50 साल में भारत की सभी कंपनियों के बीच प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट में सबसे तेज ग्रोथ है.

---------------------------------------------------------------------------------------------------