Wednesday, January 15, 2025
लखनऊ

‘द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन’ व ‘यूनिसेफ’ की ओर से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे वीक – पांच दिनों तक आयोजित होंगे लेक्चर, वर्कशॉप, डिमांस्ट्रेशन व फोटो प्रदर्शनी


लखनऊ सदियों से तहजीब, कला-संस्कृति के सुनहरे अतीत इतिहास की अहम किताब रही है। जिसमें परत-दर-परत पीढ़ियों के सृजन के अनूठे खुशनुमा रंग हैं। साहित्य, संगीत, पेंटिंग, मूर्तिकला, कैलीग्रॉफी जैसी अनेक विधाओं की अनूठी यात्राएं हैं। सृजन की इस कड़ी में लखनऊ के फोटोजर्नलिस्ट का योगदान कलाप्रेमियों की जुबान पर हमेशा रहता है। शहर के युवा फोटो जर्नलिस्ट ने वर्ष 2015 में द यूथ फोटोजर्नलिस्ट असोसिएशन ‘टाइपा’ का गठन किया। विभिन्न कलाओं के साथ फोटोग्रॉफी के जरिए नई पीढ़ी को हुनर सौंपने, लोगों में जागरुक करते हुए एक इंस्टीट्यूशंस की शानदार तस्वीर पेश की।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी द यूथ फोटोजर्नलिस्ट असोसिएशन ने विश्व फोटोग्रॉफी दिवस पर अनूठा आयोजन शुरु किया। 18 से 22 अगस्त तक पांच दिन फोटो प्रदर्शनी, लेक्चर, वर्कशॉप, डिमांस्ट्रेशन आयोजित हो रहे हैं। 40 वर्षीय साहिल सिद्दकी एक बेहतरीन क्रिएटिव फोटोग्रॉफर के अलावा असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पांच दिन तक ‘द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन’ और ‘यूनिसेफ’ की ओर से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे वीक धूमधाम से मनाया जा रहा है। ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र अलीगंज में आयोजित प्रदर्शनी को देखने वाले फोटो प्रेमियों का जमावड़ा है। वहीं दिन में आयोजित लेक्चर, वर्कशॉप, डिमांस्ट्रेशन में युवा फोटोग्रॉफर्स की भीड़ है।
– होंगे लेक्चर, वर्कशॉप, डिमांस्ट्रेशन
आयोजन असोसिएशन के सरंक्षक सीनियर फोटो जर्नलिस्ट मनोज छाबड़ा, विकास बाबू, सेक्रेटरी सुनील कुमार, दीपक गुप्ता, सतेंद्र मल्होत्रा, आशु सिंह सहित अनेक सीनियर फोटो जर्नलिस्ट की देखरेख में आयोजित हो रहा है। जिसमें मंगलवार को विकास बाबू ने ‘कंपोजिशन और लाइटिंग’ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने फोटोग्रॉफी में संयोजन और प्रकाश के महत्व बताए। 21 अगस्त को सीनियर जर्नलिस्ट व फ्रीलांस फोटोग्रॉफर सौरभ श्रीवास्तव स्ट्रीट फोटोग्रॉफी के गुर सिखाएंगे। 22 अगस्त को सीनियर फोटोजर्नलिस्ट और आर्ट्स कालेज, लखनऊ के शिक्षक अतुल हुंडू लेक्चरर फोटोग्राफी व एडवरटाइजिंग डिजाइन पर व्याख्यान देंगे।
– ‘कंपोजिशन और लाइटिंग’ के बारे में बताया
प्रदर्शनी के तीसरे दिन फोटो जर्नलिस्ट विकास बाबू ने ‘कंपोजिशन और लाइटिंग’ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने फोटोग्रॉफी में संयोजन और प्रकाश के महत्व बताए। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न कंपनियों के स्मार्ट फोन हैं, अगर आप टेक्निकल नॉलेज रखते हैं। लाइट और कंपोजिशन पर ध्यान दें तो बेहतर फोटो खींच सकते हैं। उन्होंने पिक्चर में सब्जेक्ट, बैकग्राउंड, फोकस प्वाइंट, सब्जेक्ट सेपरेशन के बारे में बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स, फोटोग्रॉफर्स और कलाप्रेमी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------