राज्य

छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पथराव का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली गिरफ्तार

छतरपुर : कोतवाली थाने पर पत्थरबाजी का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। हाजी शहजाद अली पर कई मामले दर्ज हैं। पत्थरबाजी कांड में नाम सामने आने के बाद उसके काले कारनामे सामने आ रहे हैं। वह पत्थरबाजी के बाद से ही फरार चल रहा था। इस दौरान प्रशासन ने उसके अवैध मकान को जमींदोज कर दिया था। उस हवेली को फिल्म सनम बेवफा देखकर निर्माण करवाया था, जिस पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

पुलिस ने कहा कि आरोपी हाजी शहजाद अली भागने की फिराक में था। छतरपुर पुलिस ने उसे ट्रैफिक थाने के पास गिरफ्तार किया है। वहीं, छतरपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। फिलहाल उसे कोतवाली थाने में रखा गया है। पुलिस के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। कार्रवाई के बाद उसने वीडियो जारी कर कहा था कि हम इस मामले में फंसाया गया है। साजिश के तहत हम पर कार्रवाई की गई है। साथ ही इस मामले में शामिल 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हाजी शहजाद अली छतरपुर का पूर्व सदर है। साथ ही कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है। शहर में उसकी तूती बोलती थी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------