अगर घर में लगा रहे है तुलसी का पौधा तो पहले जान लें ये बात, आ सकती है मुसीबत
नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है। जिस घर तुलसी की नियमित रूप से पूजा होती है वहां सुख समृद्धि भी हमेशा बनी रहती है। घर में तुलसी का पौधा होना काफी शुभ बताया गया है। कहते हैं घर या आंगन में तुलसी का पौधा लगाया जाए तो इससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहती है और घर में सकारात्मकता आती है। तुलसी के पौधे का ना सिर्फ धार्मिक महत्व है बल्कि इसमें बहुत से औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं, इसलिए इसका महत्व और भा ज्यादा बढ़ जाता है।
तुलसी के पौधे से जुडी बातें:
तुलसी के पौधे के पास हमेशा साफ सफाई रखें। ऐसा न करने पर घर की शांति भंग होती है और आर्थिक परेशानी भी खत्म हो जाती है। तुलसी के पौधे के पास कभी भी गीला कपड़ा नहीं सुखाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक उर्जा खत्म होती रहती है और तुलसी माता भी नाराज हो जाती है। तुलसी पौधे के पास भूलकर भी चप्पल-जूते भी नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से घर में धन की देवी माता लक्ष्मी घर में वास नहीं करती है।
तुलसी के पौधे के आसपास गणेश जी की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। इसलिए इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है।