उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस रिद्दिमा में हुआ मानव कौल लिखित नाटक “पार्क” का मंचन


बरेली,09 सितम्बर। एसआरएमएस रिद्दिमा के प्रेक्षागृह में कल सुधीर राणा निर्देशित नाटक “पार्क” का मंचन हुआ। मानव कौल लिखित नाटक “पार्क” ने न केवल दर्शकों को हंसाया, बल्कि उन्हें गहरे जीवन के संघर्षों और भावनाओं से भी रूबरू कराया। सुधीर राणा के निर्देशन में भावनात्मक गहराई और हास्य के अनूठे संगम से “पार्क” ने जीवन के गहरे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। “पार्क” नाटक में हास्य और संवेदनशीलता की दर्शकों ने तारीफ की। नाटक की कहानी, जो पार्क की बेंचों को लेकर शुरू होती है, धीरे-धीरे जीवन के गहरे सत्य को उजागर करती है। तीन किरदारों के बीच होने वाली छोटी-सी लड़ाई ने इंसान की आंतरिक जद्दोजहद और उसकी आत्म-खोज की यात्रा को बड़े ही खूबसूरत तरीके से पेश किया। अर्जुन नंदा (उदय) और मनीष चौहान (मदन) ने अपने शानदार अभिनय से नाटक में जान डाल दी। अर्जुन ने उदय के किरदार को अपने स्वाभाविक अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से जीवंत किया, जबकि मनीष ने मदन के रूप में अपनी गहराई और गंभीरता से सभी को प्रभावित किया। आदित्य श्रीवास्तव (हुसैन), निधि (इति), और योगेश पाल (नवाज) ने भी अपने-अपने किरदारों को पूरी संजीदगी और कौशल से निभाया, जिससे नाटक को एक बेहतरीन ऊंचाई मिली। सभी कलाकारों की सामूहिक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, गिरिधर गोपाल खंडेलवाल, इंजीनियर सुभाष मेहरा, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.एमएस बुटोला, डा.अनुज कुमार सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------