दुबई की राजकुमारी का अनोखा बिजनेस, Divorce नाम से लॉन्च किया परफ्यूम
नई दिल्ली : ठुकरा के मेरा प्यार… मेरा इंतकाम देखेगी…बॉलीवुड फिल्म का ये गाना एक एक्ट्रेस की बेवफाई को दर्शाने के लिए फिल्माया गया था. लेकिन दुबई राजकुमारी ने मानो इसका किरदार चेंज कर दिया. अपने पति से तलाक लेने के बाद दुबई की राजकुमारी ने एक परफ्यूम लॉन्च किया है. दिलचस्प बात ये है कि इस परफ्यूम का नाम Divorce यानी तलाक रखा गया है. यानी यहां ‘ठुकरा के मेरा प्यार… मेरा इंतकाम देखेगा‘ वाला मामला नजर आया है.
अक्सर फिल्मों और गानों में आपने देखा होगा कि ब्रेकअप या तलाक के बाद लोग बहुत कुछ कर जाते हैं जिससे धोखा देने वाला शख्स देखता रह जाता है. ऐसा ही कुछ दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी राजकुमारी शेखा महरा ने भी किया. उन्होंने अपने तलाक के बाद एक परफ्यूम लॉन्च किया. अब दुबई की प्रिंसेस के लिए एक परफ्यूम लॉन्च करना कौन सी बड़ी बात है लेकिन इसमें कमाल यह है कि उन्होंने परफ्यूम का नाम ही ‘Divorce’ रख दिया है.
दुबई की राजकुमारी शेखा महरा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने ‘Divorce’ परफ्यूम की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘Divorce by Mahra M1’ अब लोग उनकी इस पोस्ट को देखकर कह रहे हैं कि हम विश्वास से कह सकते हैं कि इस परफ्यूम में जरूर आजादी की खुशबू होगी. एक ने लिखा, क्या क्रिएटिविटी है. यह पोस्ट देखकर आपके एक्स पति जरूर जल गए होंगे. बात सही भी है. इस कमेंट को देखने के बाद लग भी रहा है कि शेखा महरा ने Divorce नाम से परफ्यूम लॉन्च करके जो तीर छोड़ा है, वो सही निशाने पर लगेगा.
शेखा महरा ने अपने पति को इंस्टाग्राम पर ही पोस्ट कर तलाक दिया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘प्यारे पति आप अपने दोस्तों और दूसरे लोगों के साथ कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. इस वजह से मैं आपको तलाक दे रही हूं. मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं. अपना ख्याल रखना. आपकी एक्स वाइफ.
जब शेखा महरा ने अपने पति को तलाक दिया था तब वह काफी सुर्खियों में आ गई थीं. तब लोगों को उनका तलाक देने का अंदाज काफी पसंद आया था. उन्होंने अपने पति को उसी वक्त अनफॉलो भी कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति के साथ की सभी पोस्ट भी डिलीट कर दी थीं. उन्होंने पिछले साल ही शादी रचाई थी. दोनों की एक बेटी है लेकिन 1 साल बाद ही दोनों अलग हो गए और तलाक हो गया.
अब उनके तलाक को करीब 2 महीने होने वाले हैं और उन्होंने Divorce नाम से परफ्यूम लॉन्च किया, जिसके बाद अब वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. लोगों ने तब भी उनकी तारीफ की थी और अब भी उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. उनका परफ्यूम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. राजकुमारी के एक्स पति का नाम शेख माना है. वह मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम के बेटे हैं, जो एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं.