उत्तर प्रदेश

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत मनाया गया चिकित्सा शिविर/ ओरिएंटेशन कार्यक्रम


बरेली,11 सितम्बर। श्री रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी बरेली के आदेशानुसार व श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चंचल गंगवार केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर द्वारा जनपद बरेली के ब्लॉक भोजीपुरा में चिकित्सा शिविर/ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l किशोरियों और महिलाओं को (हाइजिन किट, सेनेटरी पैड एवम योजना संबंधी पम्पलेट) वितरित किए गएl
कार्यक्रम में पूजा सिंह पीएलवी, कमलेश, ममता साकार संस्था की सदस्य, किशोरी /महिलाएं उपास्थित रहींl इसके अतरिक्त “100 Days Campaigns” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सप्ताह 13 की थीम के अंतर्गत सभी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से बताया गयाl वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper