अंतरराष्ट्रीय मानक पर रामकथा संग्रहालय हो रहा तैयार, दिसंबर 2024 तक आम जन के लिए खोलने की है तैयारी
डा विशाखा श्रीवास्तव अयोध्या । अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय को अब राम मंदिर ट्रस्ट अंतरराष्ट्रीय मानक पर तैयार करवा रहा है। जिससे यह देश विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।अब यह म्यूजियम अपने हाई टेक स्वरूप में दिसंबर 2024 में आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाए इसकी जोर दार तैयारी चल रही है । अब इसमें 7 डिजिटल गैलरी का निर्माण हो रहा है जिसमें अत्याधुनिक 7 डी तकनीक पर राम कथा के डिजिटल प्रजेंटेशन का लुफ्त श्रद्धालु उठा सकेगें। प्रस्तुतीकरण राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने जहां मंदिर निर्माण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर दो दिवसीय बैठक में मंथन किया वहीं तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय को अंतरराष्ट्रीय मानक पर लाने के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की ।
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डा अनिल मिश्र ने बताया कि राम कथा संग्रहालय मे जीर्णोद्धार का काम चल रहा है । उसमें सीलन की समस्या को दूर करने व छत से पानी नीचे आने की दिक्कतों को दूर करने का काम यूपी राजकीय निर्माण निगम व भारत सरकार की इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड संस्थाए कर रही है।उन्होने बताया कि गैलरी का नये सिरे से मरम्मत कर अत्याधुनिक मानक पर लाया जा रहा है । इसके अलावा 7 कमरो में डिजिटल सिस्टम लगाया गया है। जिसमे राम कथा के विभिन्न प्रसंगों का 7डी 5 डी व 3 डी पर प्रस्तुतीकरण यहां के लिए नया डिजिटल अनुभव श्रद्धालुओ को देगा । उन्होंने बताया कि जिस तेजी से काम चल रहा है उससे दिसंबर 2024 तक अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय को नए अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मे लाकर आम जन के लिए खोल दिया जाएगा । भारत सरकार की कई संस्थाएं इसके अंतरराष्ट्रीय मानक पर लाने के लिए यहां काम कर रही है जिसमे डिजिटल प्रजेंटेशन प्रमुख है।
ऑपरेशन व मेंटेनेंस कंपनियों से हुई वार्ता – डा मिश्र ने बताया कि दो दिनो की निर्माण समिति की बैठक में राम मंदिर की विभिन्न व्यवस्था के संचालन के लिए एजेंसियों से वार्ता की गई । जिसमे पावर सीवर सफाई गार्डेनिंग लैंडस्केपिग साफ सफाई वाटर सप्लाई आदि से जुड़ी कंपनियां रही । अब इन संस्थाओं से एग्रीमेंट कर काम की जिम्मेदारी उन्हे सौंपी जाएगी ।