लखनऊ

शनिवार 14 सितम्बर को चिल्ड्रेन्स अकादमी में एक रोमांचक पृश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसे ‘आदाब अर्ज़’ संस्था द्वारा आयोजित किया गया

 जिसका उददेश्य छात्रों के बीच सांस्कृतिक जागरुकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का आरम्भ चिल्ड्रेन्स अकादमी की छात्राओं अनन्या माथुर और सन फातिमा द्वारा विशिष्ट अतिथि श्रीमती इफ्फत खान (संस्थापक- आदाब अर्ज़), डॉ साबरा हबीब(कवयित्रि और प्रसिध्द शिक्षाविद्) और बेगम अस्मत आरा के स्वागत से हुआ। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

श्री ए•के• श्रीवास्तव द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी जो की लखनऊ के इतिहास और विरासत पर आधारित थी के उत्तर छात्रों द्वारा अच्छे से दिये जा रहे थे।
श्री मनीष मल्होत्रा, श्रीमती रेखा कुमार एवं श्री संजय श्रीवास्तव(पूर्व छात्र) द्वारा छात्रों की सराहना की गई।

भाग लेने वाले छात्रों मे शुभ आनन्द, पलक तिवारी, मो• तारिज़ और उमैरा बानो ने अकबर हाउस का प्रतिनिधित्व किया वहीं टेरेसा हाउस का प्रतिनिधित्व अनन्या माथुर, समद बक्श, अलीना सईद अंसारी व रिषभ राज द्वारा किया गया, जिसमें अकबर हाउस को प्रथम तथा टेरेसा हाउस को द्वितीये स्थान प्राप्त हुआ।
दोनो विजेता टीमों को वरदान इंटरनेशनल अकादमी की निदेशक श्रीमती ऋचा खन्ना तथा चिल्ड्रेन्स अकादमी की प्रबंधक सुश्री स्वरन बत्रा द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------