उत्तर प्रदेशराज्य

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच पूरी, मौत का कारण हार्ट अटैक

बांदा : बांदा की मंडल कारागार में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर सस्पेंस अब समाप्त हो गया है। मजिस्ट्रियल जांच में यह साफ हुआ है कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी, और उसे ज़हर देने की कोई पुष्टि नहीं हुई। लखनऊ भेजी गई विसरा रिपोर्ट में भी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद करीब पांच माह तक चली इस जांच की जिम्मेदारी एसडीएम राकेश कुमार को दी गई थी। जांच में सीसीटीवी फुटेज, बैरक और भोजन की जांच के साथ-साथ जेल अधिकारियों, डॉक्टरों और 100 से अधिक लोगों के बयान लिए गए थे। इस पूरे अध्ययन के बाद रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को इलाज़ के दौरान बांदा जेल में मौत हो गई थी, जिसके बाद विभिन्न कारणों पर संदेह जताया जा रहा था, लेकिन अब इस रिपोर्ट ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper