देशराज्य

दिल्ली में हर महिला को 2100 रुपये हर महीने देगी भाजपा, हर महीने 300 यूनिट बिजली होगी फ्री

नई दिल्ली : दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा हर महिला को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा करेगी। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में भाजपा उससे आगे बढ़कर दिल्ली की महिलाओं का वोट लेने के लिए हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा पार्टी की तरफ से दिल्ली की महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त करने सहित कई अन्य लोकलुभावन घोषणाएं भी की जा सकती हैं।

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार में दिल्ली को एक घाटे का सौदा बना दिया गया है। आज यहां हर व्यक्ति पर 80000 रुपये का कर्ज है। जबकि भाजपा की सरकारें देश-राज्य को लाभ में रखते हुए जनता के कल्याण की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही दिल्ली के लोगों को वर्तमान में चल रही सभी सुविधाओं के साथ साथ कई नई सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसमें राजधानी के हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना भी शामिल रहेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------