मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 24 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
उपायुक्त उद्योग ने मेगा फूड पार्क बहेड़ी में उद्यमियों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मै0 डेरी क्राफ्ट इण्डिया लि0 को मेगा फूड पार्क में भूखण्ड आवंटित है। भूखण्ड से नदी तक दूरी 30 मीटर है जो अत्यन्त चिंताजनक है। सहायक अभियंता बाढ़ खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि प्लाट ए-2 के समीप कटान रोकने के लिए कटाव निरोधक कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, जिसमें 12 नग ई०सी० बैग कटर का निर्माण कराया जा रहा है। प्रकरण को निक्षेपित किये जाने के निर्देश दिये गये।
क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि बांध बनाने हेतु उत्तराखण्ड में पड़ रही भूमि के संबंध में मुडिया मुकर्रमपुर के संक्रमणीय भूमिधर किसानों से सहमति उपरांत (दो किसानों को छोडकर) ग्राम सतसुईया, तहसील किच्छा, उत्तराखण्ड के किसानों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर की कार्यवाही की जा रही है।
उपायुक्त उद्योग ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के संबंध में समिति को अवगत कराया कि सभी विभागों द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जा रहा है, किसी भी विभाग का कोई प्रकरण समय सीमा से बाहर लम्बित नहीं है। जिस पर निर्देश दिये गये कि सभी संबंधित विभाग समय सीमा में प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े। कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर अस्वीकृत एवं लम्बित न रहे।
औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण संबंधी प्रकरण में अधिशासी अभियन्ता, नगर आयुक्त, नगर निगम ने अवगत कराया कि रोड नंबर 9 एवं 10 पर मलवा डलवा दिया गया है एवं मलवे को रोलर से समतल किया गया है। रोड नंबर 13 पर जीएसबी डाल दी गयी है व कार्य प्रगति पर है एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा।
बरेली में स्थित ग्राम पीपलसाना चौधरी में औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा का पानी निकास की समस्या के समाधान के संबंध में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जल निगम द्वारा रूपये 29.55 लाख का प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध कराया गया था, जिसको मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से मुख्यालय प्रेषित किया गया है। अगले माह तक स्वीकृति प्राप्त होने की सम्भावना है। जिस पर निर्देश दिये गये कि व्यक्तिगत परस्यू करते हुए स्वीकृति प्राप्त करें।
रिछा जहानाबाद रोड निर्माण संबंधी प्रकरण में सहायक अभियन्ता, पीडब्लूडी, प्रान्तीय खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि निर्देशों के अनुपालन में सी०सी० रोड के किनारे मिट्टी डालने का कार्य करा दिया गया है।
रिछा रोड पर पीएनसी द्वारा स्ट्रीट लाईट लगाने के संबंध में प्रतिनिधि पीएनसी द्वारा अवगत कराया गया कि उपर्युक्त क्षेत्रों में प्रदान की जाने वाली स्ट्रीट लाईटें सीए में निर्धारित निर्मित क्षेत्रों की सूची में शामिल नहीं है। देवरनिया आबादी (निर्मित क्षेत्र) भी सूची में शामिल नहीं है। देवरनियां क्षेत्र की नगर पंचायत ने प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त कर अपने स्वयं के खर्च पर स्ट्रीट लाईटें लगवायी है वर्तमान में देवरनियां नगर पंचायत द्वारा इन स्ट्रीट लाईटों का संचालन/रख रखाव किया जा रहा है। निर्देश दिये गये कि महाप्रबन्धक कार्य योजना में सम्मिलित साढ़े 12 किमी पर लगायी गयी स्ट्रीट लाईटों का विवरण उपलब्ध करायें।
मै० एस०के० इण्डस्ट्रीज द्वारा ई-4 परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 3 पर जल निकासी सबंधी समस्या के सबंध में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम ने अवगत कराया कि रोड नंबर 3 पर परसाखेड़ा रोड नंबर 3 पर नाला निर्माण 35 मीटर पूर्ण करा दिया गया, वर्तमान में कार्य प्रगति पर है।
औद्योगिक क्षेत्र परसाखेडा में हाईमास्क में विद्युत कनेक्शन कराने संबंधी प्रकरण में यूपीसीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि लगाये गये 13 हाई मास्क उर्जीकृत है। उद्यमियों द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन यह कहते हुए काटा गया है कि इनका बिल नगर निगम द्वारा भुगतान किया जायेगा या यूपीसीडा द्वारा यह निर्धारित किया जाये। निर्देश दिये गये कि नगर निगम द्वारा पूर्ण रूप से परसाखेड़ा को हैण्डओवर करते हुए विद्युत कनेक्शन कराया जाये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, सहायक अभियंता बाढ़ खण्ड, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा के प्रतिनिधि, सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, उद्यमी संघों के पदाधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट