रुहेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रक्तदान अभियान के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
बरेली, 26 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में कुलपति प्रो.के. पी.सिंह के संरक्षण में कल राष्ट्रीय रक्तदान अभियान ( 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर ) के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तकोष जिला चिकित्सालय बरेली का सहयोग रहा।शिविर समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय ने बताया कि अधिकतर विद्यार्थियों ने पहली बार रक्तदान किया और इस शिविर में शामिल होने के लिए अत्यंत उत्साह दिखाया। चिकित्सकों ने रक्तदान करने आये रक्तदानियों का ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर और वजन नापा और उसके बाद स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान कराया । रक्तदाताओं में डॉ.अजीत सिंह, उज्जल ,हर्षित श्रीवास्तव, शिवम् रस्तोगी ,हर्ष गुप्ता, देश प्रताप सिंह, पुलकित,नीरज मौर्य, हिमांशु, सचिन नेगी, ऋतिक, शहज़िल, नभ , यश सिंह, अक्षत गुप्ता, तनिष्का ,जगजीत सिंह और पीयूष पटेल ने रक्तदान करके इस महादान में योगदान दिया। कल 18 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव संजीव कुमार, सांस्कृतिक समन्वयक एवं शिविर प्रभारी डॉ. ज्योति पाण्डेय , जिला अस्पताल रक्तकोष प्रभारी डॉ.यू.वी.सिंह, जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोजं कुमार , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहित शर्मा , डॉ.अजीत कुमार सिंह, डॉ.सुभाष चन्द्र ,डॉ.सुरेंद्र ,जन-संपर्क अधिकारी मनोज कुमार, डॉ.अजय यादव, डा.इंदरप्रीत कौर, श्री तपन वर्मा, नसीम बानो, एलटी विवेक दीक्षित,आशा रानी एवं संतराम , पंखुड़ी, दीपांशी, मेधावी, अगम्य, तनिष्का आदि उपस्थित रहें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट