मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग पुष्पा पाण्डेय ने सर्किट हाउस में की महिला जनसुनवाई
बरेली, 13 नवम्बर। आज पूर्वान्ह 11:00 बजे सर्किट हाउस बरेली में श्रीमती पुष्पा पाण्डेय मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में श्रीमती शिल्पा ऐरन अपर उपजिलाधिकारी (सदर), मो0 अकमल खां पुलिस अधीक्षक यातायात, डॉ0 जगवीर सिंह स्वास्थ्य विभाग, श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री दिनेश चन्द्र अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बरेली, सुधाशु शेखर पाण्डेय जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुश्री रितुषा तिवारी जिला कृषि अधिकारी, श्री चमन सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमती सीमा सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना, श्रीमती चंचल गंगवार केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेंटर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल-23 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से 6 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के प्रकरण प्राप्त हुए जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत बजट पूर्व में एक सप्ताह पहले प्राप्त हुआ है यथाशीघ्र ही योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरित किये जाने सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी। 03 शिकायतें पारिवारिक लाभ योजना की प्राप्त हुईं जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि लाभार्थियों को उनके आधार कार्ड में एन.पी.सी.आई. कराने हेतु कहा गया है। विगत एक माह में भुगतान किया जायेगा। 01 प्रकरण पोस्ट ऑफिस में डी0डी0 का भुगतान न किये जाने से सम्बन्धित था जिस पर मा0 सदस्या द्वारा तत्काल सीनियर पोस्ट मास्टर बरेली मण्डल से जांच कराकर यथाशीघ्र शिकायतकर्ता के डी.डी. का भुगतान कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 07 प्रकरण पुलिस विभाग से सम्बन्धित थे जिसमें शादी के बाद दहेज की मांग पति व ससुराल वालों के द्वारा बहुओं का उत्पीड़न, मारपीट के मुकद्दमें, भाइयों के बीच मार-पीट आदि से सम्बन्धित मामले थे। जिसमें तत्काल मा0 सदस्या द्वारा सम्बन्धित एस0एच0ओ0 को निर्देशित किया गया कि तत्काल सम्बन्धित प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए विगत एक सप्ताह में मुझे कृत कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित करें। 03 शिकायतें पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से सम्बन्धित प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि लाभार्थियों के आधार एन0पी0सी0आई0 से लिंक न होने एवं खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर लम्बित हैं। मा0 सदस्या द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली को निर्देशित किया गया कि उक्त योजना मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है। जिनका निस्तारण प्रत्येक दशा में किया जाना है। इस पर किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। 01 प्रकरण छत्तीसगढ़ राज्य का था जिसको तत्काल मा0 सदस्या द्वारा प्रकरण को महिला आयोग छत्तीसगढ़ को ट्रांसफर किये जाने के निर्देश दिये गये।
उक्त के उपरांत मा0 सदस्य महोदया ने राजकीय महिला शरणालय बरेली का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय संस्था में 42 संवासिनियां, 02 गर्भवती संवासिनियां एवं 03 बच्चे, प्रकोष्ठ में 72 महिलायें और 06 बच्चे आवासित हैं। निरीक्षण के समय श्रीमती छाया बढ़बल सहायक अधीक्षिका, श्रीमती कविता नर्स, श्री अम्बिका प्रसाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे। मा0 सदस्या द्वारा सहायक अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि संस्था में निरूद्ध संवासिनियों के आधार कार्ड बनबाये जाने एवं संस्था में काउन्सलर एवं चिकित्सक की बिजिट प्रतिदिन की जाये। इसके अतिरिक्त मा0 सदस्या द्वारा निर्देश दिये गये कि ब्यूटीपार्लरों, जिम एवं टेलरों की दुकानों पर महिलाओं हेतु मुख्य रूप से महिलाओं की नियुक्ति हो।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट