लखनऊ

न्यूज़ीलैंड की महिलाओं ने 1893 में आज ही के दिन पहली बार आम चुनाव में मतदान किया था

   नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट
लखनऊ : न्यूज़ीलैंड की महिलाओं ने 1893 में आज ही के दिन पहली बार आम चुनाव में मतदान किया था। सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि न्यूज़ीलैंड दुनिया का पहला देश बना जहां महिलाओं ने संसदीय चुनाव में वोट किया था। वहाँ के गवर्नर लॉर्ड ग्लासगो ने निर्वाचन अधिनियम पर हस्ताक्षर कर यह अधिकार दिया था। अन्य देशों ने भी इसके बाद अनुसरण किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------