ऑटो ड्राइवर से बढ़ीं नजदकियां, आठ साल चला अफेयर, फिर पांच बच्चों की मां को उतार दिया मौत के घाट
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां पांच बच्चों की मां का पति से अलग होने के बाद एक ऑटो चालक से प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों धीरे-धीरे नजदीक आए और लिवइन में किराए के मकान में रहने लगे। महिला और ऑटो ड्राइवर का आठ साल से अफेयर चल रहा था। महिला के पांच बच्चे थे, जिनकी वह कुछ दिन पहले ही शादी कर चुकी थी। एक दिन महिला और उसके प्रेमी के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ। इस पर ऑटो ड्राइवर ने सिलबट्टे से वार कर लिवइन पार्टनर की हत्या कर दी। खून से लथपथ महिला को छोड़ कर आरोपी भाग निकला। साथी किराएदार ने झगड़े की आवाज सुन कर मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। महिला को लोहिया अस्पताल पर डॉक्टरों ने मौत घोषित कर दिया। वहीं, हत्या कर फरार हुए ऑटो ड्राइवर को बीबीडी पुलिस ने बुधवार शाम गिरफ्तार किया है।
सीतापुर सिधौली निवासी अंजलि वाल्मीकि (42) बाराबंकी स्थित एक हॉस्पिटल में सफाई कर्मी थी। आठ वर्ष पूर्व पति संजय वाल्मीकि से अलगाव होने के बाद वह नेवाजपुरवा में किराए के मकान में रहने लगी। इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताबिक अंजलि के साथ बाराबंकी निवासी ऑटो ड्राइवर देवा करीब आठ साल से लिवइन में रह रहा था। मंगलवार शाम सात बजे दोनों लोग घर में थे, तभी झगड़ा शुरू हुआ।
विवाद के दौरान देवा ने सिल के बट्टे से अंजलि पर वार कर दिया। सिर फटने से अंजलि खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। इंस्पेक्टर के मुताबिक सूचना पर घायल को अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी ने बताया कि अंजली कोर्ट मैरिज करने का दबाव बना रही थी। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। इस पर आरोपी वार कर दिया।
एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह के मुताबिक किराए के मकान में एक और परिवार रहता है। मंगलवार शाम अंजलि और देवा के बीच झगड़ा होते देख मकान मालिक ने पुलिस को फोन किया था। एसीपी ने बताया कि पता चला कि अंजलि के पांच बच्चे हैं। कुछ वक्त पूर्व ही उसने बेटियों की शादी की थी। वारदात के वक्त घर में अंजिल और देवा ही थी। एसीपी ने बताया कि वारदात के बाद देवा भाग गया था। जिसे सर्विलांस की मदद से नेवाजपुरवा के पास से पकड़ा गया है।