रणदीप हुड्डा सिर्फ मसाला फिल्मों में आएंगे नजर, जानिए वजह
मुंबई : बॉलीबुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर आधारित थी। इस बायोपिक में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और यह फिल्म खुद रणदीप हुड्डा ने बनाई थी। इतना ही नहीं वह कई बायोपिक फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ऐसे में अब लोग ये भूल गए हैं कि वह पहले मसाला फिल्में भी कर चुके हैं। ऐसे में उनसे इसी तरह का कुछ सवाल पूछा जाता है कि वह अगली किस बायोपिक में नजर आएंगे।
रणदीप हुड्डा ने अपने अपकमिंग फिल्मों को लेकर दिए गए इंटरव्यू में बातचीत की। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि उनकी और कौन सी बायोपिक आने वाली है। तब उन्होंने बताया कि उनकी टीम फिलहाल शेर सिंह राणा पर फिल्म बनाने का काम कर रही है, जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान की अवशेष को अफगानिस्तान से वापस भारत लाने का काम किया था। लेकिन मैं बायोपिक से दूर रहने की कोशिश कर रहा हूं। यह फिल्में बहुत ज्यादा थका देती हैं, लेकिन लोग भूल जाते हैं कि मैं सावरकर के पहले एक्शन और रोमांटिक फिल्में भी की है। मैंने सभी तरह की फिल्में की है। मैं मनोरंजन सिनेमा के माध्यम से दर्शकों की एक व्यापक और जबरदस्त श्रेणी तक पहुंचाना चाहता हूं और इसके लिए एक्शन एक अच्छा विकल्प लगता है।
रणदीप हुड्डा की बातों से यह स्पष्ट हो गया है कि बायोपिक फिल्मों का ठप्पा उन पर लग गया है और वह अब उसे बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सनी देओल के साथ जाट फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने सनी देओल के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया और बताया कि फिल्म में काफी एक्शन है और सनी देओल के साथ काम करके उन्हें काफी अच्छा लगा। रणदीप हुड्डा ने अपने इस इंटरव्यू में यह साफ कर दिया है कि आने वाले वक्त में दर्शकों को उनकी रोमांटिक एक्शन और ड्रामा वाली मसाला फिल्में देखने को मिलेगी, क्योंकि अब उन्होंने खुद यह बयान दिया है कि वह बायोपिक से कुछ समय के लिए दूरी बना रहे हैं।