उत्तर प्रदेशराज्य

लव मैरिज के बाद पति गर्लफ्रेंड संग भागा, पत्नी देवर के साथ… देवरानी पीटती रह गई माथा

देवरिया : उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से लव मैरिज की. लेकिन शादी के बाद उसे कोई और लड़की पसंद आई गई. वो बीवी को छोड़ उस लड़की के साथ भाग गया. यहां बीवी अकेली थी तो ससुराल में देवर की उस पर नियत डोल गई. देवर शादीशुदा होने के बावजूद भाभी पर ही लट्टू हो गया. भाभी को भी देवर भा गया.

दोनों के बीच संबंध बन गए. एक दिन देवरानी ने दोनों को रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया. इसे लेकर खूब हंगामा हुआ. देवरानी ने ससुरालियों को बात बताई और देवर-भाभी की जमकर पिटाई हुई. मामला फिर पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस ने फिर देवर-भाभी को गिरफ्तार किया और थाने ले आई. यहां दोनों ने जो कहानी बताई, उसे जानकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई. यह कहानी तो पूरी फिल्मी निकली.

महुआडीह थानाक्षेत्र के एक गांव में एक शादीशुदा देवर का अपनी भाभी के साथ पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी को इस बात की जानकारी हो गई. इसलिए पति का विरोध करने लगी, लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसकी वजह से पति-पत्नी में विवाद होने लगा. फिर एक दिन अचानक देवर अपनी भाभी को लेकर फरार हो गया. उसके बाद देवर की पत्नी भी गुस्से में मायके चली गई.

मायके वालों ने कुछ दिन पहले ही महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर मामले के समाधान की मांग की थी. गुरुवार की शाम को देवर अपनी भाभी के साथ कई माह बाद घर आया. इसकी सूचना पत्नी को मिल गई. पत्नी मायके वालों के साथ शुक्रवार की सुबह घर आ गई. दोनों को रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया. ससुराल वालों ने दोनों की पिटाई कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस देवर और भाभी को लेकर थाने ले गई. इस बात को लेकर गांव में खूब चर्चा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------