चकबंदी आयुक्त ने मुरादाबाद व बरेली मंडल के विभागीय अधिकारियो के साथ की बैठक
बरेली, 04 दिसम्बर । चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ चन्द्र भानु गोस्वामी, (आई0ए0एस0) की अध्यक्षता में बरेली एवं मुरादाबाद मण्डल के उप संचालक चकबन्दी एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी स्तर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कल सम्पन्न हुई।
बैठक मे चकबन्दी आयुक्त द्वारा चकबन्दी कार्यों की कार्य-समीक्षा की गयी व चकबन्दी विभाग के सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों/कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति उपरान्त देयों के तत्काल नियमानुसार भुगतान के निर्देश निर्गत किये ।चकबन्दी विभाग के राजस्व विभाग में सम्बद्ध अधिकारी /कर्मचारी को चकबन्दी विभाग में वापस कराये जाने हेतु जिलाधिकारी से सम्पर्क कर प्रभावी प्रयास किये जाने एवं जनपद स्तर से निदेशालय प्रेषित की जाने वाली सूचनाओं की शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश निर्गत करते हुये चेतावनी दी गयी कि यदि जनपद स्तर से प्रेषित की जाने वाली सूचनाओं में त्रुटि पायी जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी को उत्तरदायी मानते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
चकबन्दी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये जाने हेतु ग्राम में धारा-9 के प्रकाशन के उपरान्त कृषकों को शतप्रतिशत जो0च0 आकार पत्र-5 उपलब्ध कराने तथा निर्धारित दिवस 25 दिन के उपरान्त प्राप्त चकबन्दी वादों की संख्या का सत्यापन बन्दो बस्त अधिकारी/उपसंचालक चकबन्दी स्तर से सुनिश्चित करने एवं निर्धारित अवधि में वादों के निस्तारण पर बल दिया गया।
ग्राम में चक सृजन के आरम्भ एवं समापन का कार्यक्रम तैयार कर उसके उपरान्त मानक कारगुजारी के अनुसार चक सृजन करते हुये ग्राम में धारा-20 का प्रकाशन कराये जाने एवं चकसृजन की कार्यवाही को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
चकबन्दी न्यायालय में प्राप्त वादों/अपील/निगरानियों को प्राप्त होने के तत्काल सी0सी0एम0एस0 पोर्टल पर दर्ज कराये जाने एवं उनका तत्परता से निस्तारण करने एवं पुराने मामलों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के करने एवं चकबन्दी अधिकारी न्यायालय वार वादों का अद्यतन विवरण प्राप्त कर निस्तारण की नियमित समीक्षा करने तथा चकबन्दी योजना का लाभ ग्राम के सबसे छोटे कृषक तक पंहुचाने के निर्देश निर्गत किये गये।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की प्रति माह समीक्षा कराकर चकबन्दी प्रक्रिया में यदि कोई गतिरोध हो तो उसको समाप्त कराने के प्रभावी प्रयास करते हुये चकबन्दी को आगे बढ़ाये जाने एवं कार्य प्रगति से सम्बन्धित विवरण गूगल शीट पर अपडेट करने के निर्देश अधिकारीगण को दिये गये।
बैठक में रणविजय सिंह, संयुक्त संचालक चकबन्दी निदेशालय बरेली एवं सौरभ दुवे, अपर जिला मजिस्टेट(नगर)/उपसंचालक चकबन्दी बरेली, पवन कुमार सिंह बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी बरेली सहित बरेली एवं मुरादाबाद मण्डल के उपसंचालक चकबन्दी एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------