जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
बरेली, 04 दिसम्बर । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल विकास भवन में स्थित बाल विकास एवं पुष्टाहार संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों के आधार कार्ड बनाने जाने किया गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए, कार्ड बनाने के कार्य मे गति लाने व कार्यक्रम अधिकारी को आधार बनाने के कार्यक्रम का प्रतिदिन अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गये।
निरीक्षण के दौरान कर्मचारियो की उपस्थिति चेक की गयी, समस्त कर्मचारीगण उपस्थित पाए गए। कार्यालय कक्ष मे साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरिक्षण के दौरान आँगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण कार्यों की मौजूदा स्थिति के बारे मे विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट