उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील आंवला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

 

बरेली, 08 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद बरेली की तहसील आंवला के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहां जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं वास्तविक निस्तारण के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कल तहसील आवंला में सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनकर प्रभावी निस्तारण हेतु निर्देश दिए।

तहसील दिवस के दौरान एक दिव्यांग का अंत्योदय कार्ड एवं तीन वृद्ध व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बना कर उन्हें वितरित किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, राशन, विद्युत, अवैध कब्जा, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग आदि से संबंधित कुल 193 शिकायते प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता लोकीराम पुत्र पुन्नीराम निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बिशारतगंज ने शिकायत की कि उनकी कृषि भूमि पर सहखातेदार गंगा राम व भूपराम पुत्रगण ने अनाधिकृत रूप से कुछ अंश पर कब्जा कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार/एसएचओ बिशारतगंज को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

एक अन्य शिकायतकर्ता धनदेवी पत्नी चेतराम ग्राम खुली थाना भमौरा ने बताया कि एक वर्ष पहले मोहन लाल पुत्र इन्दल से खेत क्रय किया था, जिसका बैनामा और दाखिल खारिज हो चुका है और प्रार्थिनी ने सारे पैसे दे दिये हैं। प्रार्थिनी से उस वक्त यह कहा गया की खेत में फसल है फसल कटने के बाद आप कब्जा ले लेना प्रार्थिनी और प्रार्थिनी के पति सीधे स्वभाव के व्यक्ति है हम मान गए लेकिन प्रार्थिनी को मोहन लाल ने आज एक साल बाद भी खेत नहीं दिया जबकि प्रार्थिनी के पास जमीन के पूरे कागज है जिसमें उनका नाम दर्ज है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार आंवला /एसएचओ भमौरा को जांच कर अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आज के तहसील दिवस में तथा आईजीआरएस पर जिस गांव की सबसे अधिक शिकायतें आई है उस गांव का भ्रमण कर शिकायतो का शत प्रतिशत निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसी सरकारी जमीनें जिनमें पूर्व में अवैध कब्जा हटवाये गये हों लेकिन पुनः कब्जा हो गया हो, ऐसी स्थिति में कब्जा करने वाले के विरुद्ध एफआईआर करायी जाये।

उक्त से पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का भी अवलोकन किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, एसपी सिटी मानुष पारीक, उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम, तहसीलदार आंवला सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------