आईवीआरआई में स्थापना दिवस समारोह एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन
बरेली, 13 दिसम्बर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में स्थापना दिवस एवं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर हुयी खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्टाफ पुरूष वर्ग में डा. सभापति एन., महिला स्टाफ वर्ग में नेहा मीणा , तथा छात्र वर्ग में डा.विल्सन वरे एवं छात्रा वर्ग में डा. लोकाव्या ने ओवर ऑल चैम्पिशययन प्राप्त की। इस अवसर पर स्टाफ एवं छात्रों के मध्य रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान का छात्र वर्ग विजयी रहा। जबकि महिलाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला क्लब विजयी रहीं।
समापन अवसर के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि संस्थान की स्थापना तथा संस्थान को आगे ले जाने में जिन निदेशकों, वैज्ञानिकों अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उसे हमें याद करना चाहिये। डा. त्रिवेणी दत्त ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा अन्य खिलाडियों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं अन्य आयोजनों से जुड़े सभी आयोजकों को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।
खेलकूद सचिव डा.अभिषेक ने तीन दिवसीय खेलों की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुये कहा कि इन तीन दिनों में संस्थान के वैज्ञानिकों, छात्रों, स्टाफ, घरेलू महिलाओं तथा संस्थान के बच्चों के लिए लगभग ५५ खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने इन समस्त खेलकूद कार्यक्रम को सफल बनाने में गठित समितियों तथा खेलों के निर्णायंक मंडल का भी आभार व्यक्त किया।
स्थापना दिवस पर आयोजित इन सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में डा. किरण जीत सिंह, डा. अंजू काला, डॉ अनीशा वी, श्री एस.पी. सिंह, आदि का महत्वूर्ण योगदान रहा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट