आजादी से लेकर अब तक देश को बनाने में कायस्थ समाज का बहुत बड़ा योगदान: विजय कुमार
लखनऊ: समतावादी यूनाइटेड कायस्थ मोर्चा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षक विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने अपने एक़ बयान मे कहा है कि कायस्थ समाज का आजादी से लेकर देश को बनाने मे बहुत बड़ा योगदान है. कायस्थ समाज के गौरव सुभाष चंद्र बोस डॉ राजेंद्र प्रसाद गणेश शंकर विद्यार्थी लोकनायक जय प्रकाश नारायण, लाल बहादुर शास्त्री डॉ सम्पूर्णनंद जी ज्योति वसु लाडली मोहन निगम थे.
कायस्थ समाज गांधीवादी समाजवादी प्रगति शील समाज रहा है भारतीय समाज सत्यम शिवम् सुंदरम समाज बनाने मे कायस्थ समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है.. आज 21वी शताब्दी मे देश को सिर्फ लोकतान्त्रिक समाजवादी विचारधारा से मजबूत कियां जा सकता है. देश मे लोकतंत्र समाजवाद और धर्म निरपेक्ष ता को मजबूत करने के लिए कायस्थ समाज को आगे आना चाहिए.
देश मे जितने कायस्थ समाज के महान नेता हुए वह गाँधी वादी, समाजवादी, बामपंथी थे. श्री श्रीवास्तव ने कहा की आज समाज के लोग देश की राजनीति ने हाशिये पर है. समाज को इसका चिंतन करना चाहिए.. आज जरूरत है कायस्थ समाज राजनीति मे आगे आये और लोकनायकजे पी के सम्पूर्ण क्रांति के सपनो को साकार करे