Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्रज प्रांत के 65वें अधिवेशन का किया शुभारम्भ

 

 

बरेली, 25 दिसम्बर। प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कल जनपद बरेली का भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में 24 से 26 दिसम्बर 2024 त्रिदिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्रज प्रांत के 65वें अधिवेशन का मॉ सरस्वती और विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

उक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्रज प्रांत के 65वें अधिवेशन 16 जनपदों के कार्यकर्ता सम्मिलित हुये। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने महाकुम्भ में आने हेतु सभी को आमंत्रित किया।

उक्त के उपरांत मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन के कार्यालय प्रेम नगर में आयोजित उनके जन्मदिवस के अवसर पर ‘‘रक्त दान शिविर‘‘ का फीता काट कर उद्घाटन किया।

रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मा0 केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि रक्तदान महादान है और समय-समय पर ऐसे शिविर लगाये जाने से जनजागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि डॉ० अरूण कुमार के जन्मदिवस पर इस प्रकार का आयोजन लोगों को इस महान कार्य के लिए प्रेरणा देता रहेगा।

इस शिविर में 167 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया तथा हीमोग्लोबिन कम होने के कारण 122 लोगों का ही रक्त लिया जा सका। इस अवसर पर मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने रक्तदान करने वाले दान दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त के उपरांत मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने पत्रकार बन्धुओं से वार्ता भी की।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार,  मा0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, मा0 सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 एम0एल0सी0 कुंवर महाराज सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा दुर्विजय सिंह शाक्य, मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, मा0 महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना सहित पार्टी पदाधिकारी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------