जयपुर में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण हादसा, घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद, हताहत होने की खबर नहीं

जयपुर: जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र से भीषण आग की खबर सामने आ रही है, जहां आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौजूद है। बताया जा रहा है कि जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई।
इस आग को अभी तक पूरी तरह से काबू में नहीं लाया जा सका है। इसके लिए लगातार दमकल विभाग आग बुझाने की कोशिशे कर रहा है। इस दौरान सहायक अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने घटना की जानकारी और मौजूदा हालात की जानकारी दी।

दमकल अधिकारी ने दी जानकारी
सहायक अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया, “हमें सुबह 5.42 बजे आग लगने की सूचना मिली- हमने मौके पर दमकल गाड़ियां भेजीं। आग भीषण थी, एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर बुलाई गई हैं.. स्थिति नियंत्रण में है। 5-10% आग बची है जिसे भी जल्द ही बुझा दिया जाएगा।”
---------------------------------------------------------------------------------------------------

