उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में नवनिर्वाचित स्पोर्ट्स सेक्रेट्री प्रोफेसर सरबजीत सिंह बेदी ने कार्यभार ग्रहण किया


बरेली,04 जनवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कल नवनिर्वाचित स्पोर्ट्स सेक्रेट्री प्रोफेसर सरबजीत सिंह बेदी ने कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रोफेसर बेदी में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह का आभार प्रकट किया एवं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतारते हुए छात्र हित में निरंतर कार्य करने की बात कही। प्रोफेसर बेदी ने कहा कि वर्तमान में खिलाड़ियों को अपने प्रपत्रों को ऑफलाइन माध्यम से जमा करना पड़ता है जिसे शीघ्र ही ऑनलाइन कराया जाएगा, विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को क्रीडा विभाग से जोड़कर उन्हें भी खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, विभिन्न खेलों हेतु खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारु बनाया जाएगा एवं खिलाड़ियों को उच्च कोटि की सुविधा प्रदान कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर विश्वविद्यालय का क्रीड़ा विभाग कार्य करेगा।
इस अवसर पर डॉ अजीत सिंह, डॉ नीरज कुमार, डॉ विजय कुमार सिंघाल, डॉ इरम नईम, प्रोफेसर तूलिका सक्सेना, प्रोफेसर यतेंद्र सिंह डॉ एसडी सिंह, डॉ पंकज कुमार, डॉ अतुल कटियार, डॉ अजय यादव, तपन वर्मा एवं रामप्रीत सहित बड़ी संख्या में क्रीडा विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------