जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 05 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्देश दिये गये कि सड़क मार्गों पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पाट्स को समाप्त करने की दृष्टि से सुधारात्मक कार्य एक सप्ताह के अन्दर करायें जायें। साइनेज आदि निर्धारित मानकों के अनुरूप लगाये जायें। उक्त कार्य जिन-जिन विभागों/एजेंसियों की सड़के हैं सभी के द्वारा कराया जाये।
बैठक में चेंकिग के दौरान पकड़े गये अधोमानक वाहनों को रखने हेतु स्थान चिन्हित करने हेतु नगर निगम/ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त रोडवेज के ड्राइवरों का शिविर लगाकर स्वास्थ जांच करने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक में छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालयों के समस्त स्मार्ट क्लासों में यातायात सुरक्षा संबंधी वीडियो दिखाए जाने तथा पैरेंट्स मीटिंग के दौरान अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये।
स्कूली वाहनों की फिटनेस व मानकों की समय-समय पर जांच कराने के भी निर्देश दिये गये तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे विद्यालयों में स्कूटी या बाइक आदि से ना आये इसके लिये प्रधानाचार्य आदि की जिम्मेदारी तय किये जाने के भी निर्देश दिये गये।
नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से बचाव हेतु जोन वार व्यवस्था लागू करने के भी निर्देश दिये गये। ड्रिंक एण्ड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जनपद के एंट्री व एक्जिट एरिया तथा टोल प्लाजा के निकट ब्रीथ एनालिज किये जाने हेतु टीम लगाये जाने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, एसपी ट्रैफिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, रोडवेज, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहित एनएच के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट