मा0 विधायक बिथरी चैनपुर तथा जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत भवन में नव निर्मित पुस्तकालय का किया उद्घाटन
बरेली, 08 जनवरी। माननीय विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा तथा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल विकास खण्ड क्यारा के ग्राम बुखारा के ग्राम पंचायत भवन में नवनिर्मित पुस्तकालय का मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान माननीय विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आज का भारत है, जिसमें हम सभी लोग पुस्तकालय खोलने की सोच रहे हैं, जिससे समस्त गांव के बच्चे पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं और उनके सपने साकार हो रहे है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पुस्तकालय में मोटिवेशनल , पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती तथा कंपटीशन से संबंधित किताबें रखी जाए, जिससे कि गांव में परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चे पढ़ सकें और लाभ उठा सकें।
पंचायत सहायक को निर्देश दिए गए कि गांव में जिन किसानों की फार्मर्स आई0डी0 नहीं बन पाई है उसे अतिशीघ्र बनवाया, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से पूछा कि यहां पर बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, मिड डे मील आदि की व्यवस्था कैसी है, जिस पर ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित हैं।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गांव में दो सफाई कर्मचारी लगने के बावजूद सफाई नहीं होती है, जिस पर खंड विकास अधिकारी क्यारा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। ग्राम वासियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के बाद भी कुछ दबंगों द्वारा फिर से कब्जा कर लिया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी क्यारा को अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मा0 ब्लॉक प्रमुख विकास खण्ड क्यारा, ग्राम प्रधान क्यारा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट