उत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में युवा दिवस पर आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता

बरेली,14 जनवरी। शिक्षा विभाग महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस,राष्ट्रीय युवा दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शीर्षक , ‘राष्ट्र निर्माण एवं युवा सशक्तिकरण’ रहा । इस पोस्टर प्रतियोगिता में बी.एड. तथा एम. एड. के कुल 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत आकर्षक व मनभावन पोस्टर बनाए तथा युवा शक्ति की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को कागज पर उकेरा। विभाग के सभी शिक्षकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ रामबाबू सिंह, डॉ रश्मि रंजन तथा डॉ विमल ने प्रतियोगिता आयोजित करवाने में सहयोग किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. एड. प्रथम वर्ष की छात्रा पायल पाल ने प्राप्त किया, द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा गौतम रही तथा तृतीय स्थान पर बी.एड. की छात्र आफरीन एवं प्रियांशु प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से रहीं ।
निर्णायक मंडल में विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष अरोड़ा डॉक्टर प्रतिभा सागर एवं डॉ कीर्ति प्रजापति की भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रेमपाल सिंह डॉ सुरेश कुमार तथा सत्येंद्र का योगदान रहा। विभाग अध्यक्ष डॉ संतोष अरोड़ा तथा सभी शिक्षकों ने प्रतिभागियों तथा विजेताओं को बधाई दी।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------