Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

 

बरेली, 19 जनवरी। स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) का वितरण कार्यक्रम का कल कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मा. प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी के लाभार्थियों से संवाद व उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, मा0 विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह व बहोरन लाल मौर्य, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, मा0 विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बरेली/आंवला तथा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थिगण उपस्थित रहें, जिनके द्वारा उक्त सजीव प्रसारण को देखा और सुना गया।

इसी क्रम में जनपद बरेली की तहसील सदर के विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी, बिथरी चैनपुर, क्यारा, भोजीपुरा के 79 लाभार्थियों को माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा घरौनी प्रपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीण जनों के भूमि संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र भी प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा। इससे लाभार्थीगण विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------