खेल

रोहित शर्मा और विराट के बगैर पहली बार इंग्लैंड से भिड़ी टीम इंडिया, जीता पहला टी-20 मैच

कोलकाता : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार को भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच एक ऐतिहासिक T20 match खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मैच 12.5 ओवर में ही जीत लिया.

यह भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला था. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.

दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था. इसमें रोहित शर्मा खेले थे. इसके बाद से भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच जितने भी टी20 मैच खेले गए, उनमें रोहित या कोहली में से कोई एक तो खेला ही है या फिर दोनों खेले हैं.

मगर कोलकाता में हुआ यह मैच ऐसा पहला टी20 मुकाबला रहा है, जिसमें कोहली और रोहित दोनों या उनमें से कोई एक भी नहीं खेला. इसकी वजह दोनों दिग्गजों का संन्यास है. रोहित और कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

इस वर्ल्ड कप के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट में खेला गया यह पहला मुकाबला भी था. इस मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर चेज कर लिया. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे हैं. ओपनर अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी.

कोलकाता में हुए टी20 मैच में अभिषेक ने 34 गेंदों पर कुल 79 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े. अभिषेक और तिलक वर्मा (19) के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ही सफल रहे. उन्होंने ही यह दोनों विकेट हासिल किए.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अर्शदीप सिंह शुरुआत से ही इंग्लिश टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए. उन्होंने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया.

इस तरह इंग्लैंड टीम ने 17 रनों पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया मगर कप्तान जोस बटलर ने टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार पहुंचाया. यहां आते ही स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर 65 रनों पर चौथा झटका दिया.

इन सबके बीच बटलर ने 34 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. आखिर में बटलर 44 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. आखिर में इंग्लैंड टीम 132 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं.

टी20 में भारतीय टीम हमेशा ही इंग्लैंड पर भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 14 मैच जीते, जबकि 11 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.

भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड

कुल मैच – 25
भारत जीता – 14
इंग्लैंड जीता – 11

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------