Top Newsउत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाई शपथ

बरेली, 26 जनवरी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है, 24, 25 व 26 जनवरी तीनों ही दिवस बहुत खास हैं। तीनों दिवस की बधाई देते हुए बताया कि आज के दिन 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। उन्होंने मतदाता दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के आए अध्यापक व छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्व कर चुके सभी छात्र/छात्राएं अपना नाम वोटर सूची में अवश्य जुड़वाये। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मतदान हो उसमें अपना मत जरूर करें यह हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र बनवाने का कार्य अभी भी सक्रिय है इसके साथ ही माय बूथ बरेली ऐप के बारे में भी जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘‘
इस अवसर पर 90 वर्ष से अधिक आयु के वयोवद्ध मतदाता पुष्पलता तथा रामऔतार शर्मा को शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन युवा मतदाताओं मोहिनी शर्मा, घु्रव शर्मा, अतुल, अंश, जय प्रकाश, रोहन को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सर्वाधिक नये मतदाता, महिला मतदाता जोड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र 118-बहेड़ी के बी0एल0ओ0 पुष्पा गंगवार, रियासुददी,  जियाउलहक, विधानसभा क्षेत्र 119-मीरगंज के बी0एल0ओ0 लालाराम, मुकेश कुमार, विधानसभा क्षेत्र 120-भोजीपुरा के बी0एल0ओ0 मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मो0 ताविस, विधानसभा क्षेत्र 121-नवाबगंज के बी0एल0ओ0 अमिता रानी, मेम्बर सिंह, विधानसभा क्षेत्र 122-फरीदपुर के बी0एल0ओ0 विद्यावती, पवन पाठक, विधानसभा क्षेत्र 123-बिथरीचैनपुर के बी0एल0ओ0 राम किशन, विधानसभा क्षेत्र 124-बरेली के बी0एल0ओ0 धर्मसिंह राजपूत, अजय कुमार सिंह, विधानसभा क्षेत्र 125-बरेली कैण्ट के बी0एल0ओ0 नेहा, प्रसून सक्सेना तथा विधानसभा क्षेत्र 126-आंवला के बी0एल0ओ0 राजेश, देशराज को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त के अतिरिक्त वी०आर०सी० आपरेटर्स विधानसभा क्षेत्र 118-बहेड़ी मनोज कुमार, विधानसभा क्षेत्र 119-मीरगंज गिरजा शंकर, विधानसभा क्षेत्र 120-भोजीपुरा ऋषि कुमार, विधानसभा क्षेत्र 122-फरीदपुर मोहम्मद तारिक, विधानसभा क्षेत्र 123-बिथरी चैनपुर शशांक शेखर, विधानसभा क्षेत्र 124-बरेली रमेश कुमार तथा विधानसभा क्षेत्र  125-बरेली कैण्ट योगेन्द्र पाल सिंह आजाद को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्लोगन प्रतियोगता में कनिका शर्मा, ताहिरा, प्रतिज्ञा, भाषण प्रतियोगिता में रिद्धी वर्मा, मुस्कान अग्रवाल, सुम्मैया, गीत प्रतियोगिता में खुशी मौर्य, करिश्मा शर्मा, वैष्णवी, निबन्ध प्रतियोगिता में सलोनी शर्मा, ईशांत गुप्ता, खुशी, पोस्टर प्रतियोगिता में श्वेता गंगवार, अनुराधा, श्वेता, रंगोली प्रतियोगिता में अंजलि, तृप्ति, निहालसा अरोड़ा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा राम भरोसे गर्ल्स इण्टर कॉलेज द्वारा वोट की महत्ता पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। रिद्धी वर्मा साहू गोपीनाथ की छात्रा ने मतदान पर स्पीच दी व अन्य प्रस्तुति देने वाली व रंगोली बनाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, बी0डी0ए0 उपाध्यक्ष मणिकंदन ए., मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर नगर आयुक्त, ए0सी0एम0 देश दीपक, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, तहसीलदार सदर सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट