Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ में भगदड़ के बीच आज अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, चंपत राय ने की थी ना आने की अपील

महाकुंभ नगर/अयोध्या: जहां एक तरफ महाकुंभ में संगम पर भगदड़ होने के बाद कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि यहां 10 से ज्यादा मौतों की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ‘मौनी अमावस्या’ के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

जानकारी दें कि, बीते 28 जनवरी को, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अयोध्या के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की थी कि वे 15-20 दिन बाद यहां आने की योजना बनाएं, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोग रामलला के दर्शन आसानी से कर सकें। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने यह अपील प्रयागराज में जारी महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद रामलला के दर्शन के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर की थी।

श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की संख्या के मामले में महाकुंभ मेले को कड़ी टक्कर देते हुए अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए बीते सोमवार 27 जनवरी से अब तक विभिन्न क्षेत्रों से करीब 40 लाख श्रद्धालु और तीर्थयात्री आ चुके हैं। अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कें गाड़ियों से भरी पड़ी हैं।

अयोध्या रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने भी माना है कि “सोमवार से अब तक करीब 40 लाख श्रद्धालु और तीर्थयात्री अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।” संकरी गलियों और परिक्रमा मार्ग सहित पूरा अयोध्या शहर तीर्थयात्रियों से भरा पड़ा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से अयोध्या के लिए ट्रेन और सड़क मार्ग से भी यात्रा कर रहे हैं तथा पिछले तीन दिनों में अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

इसके साथ ही, अयोध्या जिला प्रशासन ने अयोध्या के सभी शिक्षण संस्थानों को अगले 10 दिनों तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की सलाह दी है और अयोध्या के नागरिकों से भी अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो आवाजाही को सीमित रखें।

जानकारी दें कि, महाकुंभ में संगम पर भगदड़ होने के बाद कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि 10 से ज्यादा मौतों की भी आशंका जताई जा रही है। घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत आज PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए CM योगी से बात की है। वहीं विकास की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपायों का आह्वान भी किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------